अगर आप ट्रडीशनल तरीके से साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं और अपने साड़ी लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो आप मौनी रॉय की तरह ब्लाउज और फॉर्मल कोट के साथ साड़ी की पेयरिंग कर सकती हैं। इस लुक में मौनी का मिनिमल मेकअप और मैटेलिक इयरिंग्स खूबसूरत लग रहे हैं।
अगर आप अपने साड़ी वाले लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस ग्रे कलर की शियर साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मौनी रॉय ने साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ब्लाउज की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके साड़ी से मैच करते झुमके और पफी बन भी खूबसूरत लग रहे हैं।
अगर आप अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए निकल रही हैं और अपने लिए कैजुअल आउटफिट चाहती हैं तो आप मौनी रॉय के इस स्टाइलिश ब्लू आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां मौनी ने नॉट वाले ब्लू टॉप के साथ मैचिंग स्लिट स्कर्ट पहनी है। इस लुक के साथ उनकी व्हाइट स्ट्रेप्स वाली हाई हील्स भी उनके लुक को इंप्रेसिव बना रही हैं।
अगर आप पार्टी के लिए खास तरह की ड्रेस की तलाश में हैं और आपको ब्लैक कलर की ड्रेस पसंद है तो आप मौनी रॉय की तरह ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इस लुक में मौनी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। रफल वाली इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर कलर के इयरिंग्स एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया है। इस लुक के साथ मौनी का बोल्ड आईमेकअप और मैट लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
अगर आप किसी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और अपने लिए सबसे ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो मौनी रॉय की तरह पेस्टल कलर का एंब्रॉएड्री वाला लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनके लुक को कंप्लीट बना रहा है। इसके साथ ही उनके हैवी गोल्डन इयरिंग्स और स्टेटमेंट रिंग उनके इस लुक को एनहांस कर रही है।